Independence Day 2022:Haryana CM Manohar Lal Hoisted The Tricolor|सीएम मनोहर लाल ने फहाराया तिरंगा

2022-08-15 28,304

#HaryanaCm #Panipat #HoistedTricolor
Haryana के Cm Manhohar Lal ने Panipat के Samalkha के Bhapra Stadium में Independence Day पर Hoisted The Tricolor।इस दौरान उन्होंने Prade की सलामी ली।उन्होंने सरकार की उपलब्धियां भी गिनवाई। सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि आज हर भारतवासी के लिए हर्षोल्लास का दिन है। आज हर गली, हर मोहल्ले में तिरंगा है, हर घर हर दफ्तर में तिरंगा है, हर वाहन, हर हाथ में तिरंगा है। पूरा देश तिरंगे के रंगों में रंगा है, देशभक्ति के रंग में रंगा है।